संभल, नवम्बर 5 -- गवां। सिसौना डांडा गंगा मेले के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण के दौरान मंगलवार रात को रजपुरा थाना क्षेत्र के टी-पॉइंट चौकी पर अनूपशहर और रजपुरा पुलिस आपस में भिड़ गईं। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। नोकझोंक की सूचना पर पहुंचे रजपुरा थाना प्रभारी ने अनूपशहर पुलिस को समझाकर वापस भेज दिया और जाम खुलवाया। टी-पॉइंट चौकी बुलंदशहर और संभल जनपद की सीमा पर स्थित है। मंगलवार रात करीब 9 बजे, अनूपशहर पुलिस यहां पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। रजपुरा पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने भी अनूपशहर से आने वाले वाहनों को रोक दिया। कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति बिगड़ती देख दोनों थानों की पुलिस के बीच नोकझो...