बेगुसराय, अगस्त 4 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग एआईएसएफ ने की है। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने बताया कि एक तो बारिश जगह-जगह खुला नाला पानी का जमाव है। दूसरी तरफ शहर के मेन रोड के अलावा विभिन्न चौक चौराहा पर जाम की समस्या से जिले की ट्रैफिक व्यवस्था काफी चरमराती नजर आ रही है। इससे निपटने के लिए जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना पड़ेगा। मांगों की समर्थन में एआईएसएफ का एक प्रतिनिधिमंडल बेगूसराय सदर 1 के नवनियुक्त डीएसपी आनंद कुमार पाण्डेय से मिला। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि शहर के कॉलेज और स्कूलों के सामने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण छुट्टी होते ही काफी जाम की समस्याओं से जूझना पड़ता है। जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर र...