मुरादाबाद, जुलाई 5 -- ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया, आने जाने वाले वाहन चालकों को पंपलेट देकर प्रेरित किया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गई। टीएसआई जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए अभियान चलाया उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने के लिए आम जनता को जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि सभी का भविष्य सुरक्षित रहे। यातायात निर्वाध रूप से चले इसके लिए जो सूचकांक सड़कों पर दिए गए हैं, उन सभी का अवलोकन करते हुए अपने वाहन को चलाएं। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन चलाते हुए सदैव सीट बेल्ट लगाए रखें तथा बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें मोटरसाइकिल प...