सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम एवं दुर्घटना मुक्त शहर बनाने को लेकर बैठक हुई। एसपी एम अर्शी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में शहर के व्यापारी, बस एसोसिएशन के पदधारी, ऑटो संघ के पदधारी, बैंक प्रबंधक, कई थाना प्रभारी सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक में सिमडेगा शहर, कोलेबिरा और लचरागढ़ में प्रथम चरण में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करते हुए जाम नहीं होने देने के विषय पर चर्चा की गई। एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने के कारण सड़क दुर्घटना हो रही है। जिसमें हमारे अपने चोटिल भी हो रहे है और जान भी जा रही है जो काफी पीड़ा दायक है। उन्होंने कहा कि जाम एवं दुर्घटना मुक्त जिला बनाने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील...