धनबाद, जनवरी 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिग बाजार के सामने सड़क पर पार्किंग को लेकर नगर निगम और ट्रैफिक विभाग आमने-सामने है। पिछले साल सितंबर महीने में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार मॉल के सामने सड़क पर पार्किंग करने पर जिला ट्रैफिक विभाग ने रोक लगा दी थी। कुछ महीने तक यहां पार्किंग नहीं होती थी। साल बदलते ही यहां फिर से पार्किंग शुरू कर दी गई है। सितंबर 2025 में बिग बाजार के सामने पार्किंग पर लगी रोक से यहां वाहन पार्किंग नहीं होने लगी थी। नए साल में नगर निगम ने विभागीय वसूली शुरू की है। नगर निगम यहां अपने कर्मी नियुक्त कर पार्किंग शुल्क वसूल रहा है। जिस जगह पर पार्किंग पर ट्रैफिक विभाग ने रोक लगाई थी, उसी जगह पर दोबारा पार्किंग शुरू कर दी गई है। ----- शनिवार-रविवार को लगता है लंबा जाम शनिवार और रविवार को बिग बाजार के...