फरीदाबाद, दिसम्बर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे के दिल्ली फतेहपुर डेरा कट पर लगी ट्रैफिक लाइट खराब होने दो किलोमीटर तक ट्रैफिक रेंग रहा है। गुरुग्राम से फरीदाबाद आने वाली लेन पर यह आफत बनी हुई है। फरीदाबाद-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर हर रोज एक लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इस एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा न होने से लंबा जाम लग रहा था। इस पर लोक निर्माण विभाग ने यहां पर टोल प्लाजा पर फास्टैग की व्यवस्था कर दी थी। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाली वाहनों की लंबी लेन खत्म हो गई। अब काफी हद तक टोल प्लाजा का जाम खत्म हो चुका है, लेकिन पिछले कुछ अरसे से यहां दिल्ली के फतेहपुर डेरा कट की ट्रैफिक लाइट खराब है। इससे गुरुग्राम से फरीदाबाद आने वाली लेन पर जाम की समस्या बन गई है। यहां फरीदाबाद की ओर से दिल्...