लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर भर में 20 से अधिक स्थानों पर ट्रैफिक लाइटें क्षतिग्रस्त हैं, जिससे यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इन्हें सही कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्मार्ट सिटी से कई बार अनुरोध किया जा चुका है। बावजूद इसके सही नहीं कराया जा रहा है। कार्यालय और स्कूल के समय में जाम की स्थित बन रही है। पहले निकलने की होड़ में वाहनों में भिड़ंत अलग से हो रही है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आईआईएम भिठौली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा, इंदिरा नगर सेक्टर 25 का चौराहा, मुंशीपुलिया चौराहा, नादरगंज तिराहा, स्कूटर इंडिया चौराहा, कटाई का पुल तिराहा, कोनेश्वर तिराहा सहित लगभग 20 स्थानों पर छह से आठ महीनों से स्ट्रीट लाइटें क्षतिग्रस्त हैं। कहीं पर यह टूट गई है तो कहीं पर उखड़ चुकी है। कुछ स्थानों पर सिग्नल के इंडीकेटर काम नहीं कर रहे...