धनबाद, मार्च 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता गोविंदपुर बाजार में हर दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। यह स्थिति दिसंबर 2024 से और बढ गई है। गोविंदपुर जीटी रोड के बरवाअड्डा- पानागढ़ खंड का एक हिस्सा है। सड़क पर रोज-रोज लग रहे महाजाम से जीटी रोड किनारे रहने वाले तो परेशान हैं ही, साथ ही साथ धनबाद से गिरिडीह, देवघर, दुमका, निरसा, साहिबगंज आदि इलाके जाने-वाले लोग तबाह हैं। हाल के दिनों में सुरक्षा के ख्याल से साहिबगंज मोड, फकीरडीह और धनबाद मोड़ तिराहा पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगी है। नाली का भी निर्माण किया जा रहा है। जीटी पर गोविंदपुर में जगह-जगह स्पीड ब्रेकर भी बनाया गया है। प्रशासन ने यह सब आम जनता को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए किया, लेकिन यह सब व्यवस्था ही गोविंदपुर वासियों के जी का जंजाल बन गई है। ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगने के साथ ही स...