गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने अपने 'चालान नहीं सलाम मिलेगा' अभियान के तहत, शुक्रवार को क्राउन प्लाजा स्थित हीरो मोटोकॉर्प के रोड सेफ्टी पार्क में सुरक्षा गार्ड्स के लिए एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस पाठशाला में 28 सुरक्षा गार्डों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में और एसीपी सत्यपाल यादव की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में, सुरक्षा गार्डों को हेलमेट पहनने, नशे में गाड़ी न चलाने, मोबाइल का इस्तेमाल न करने और रॉन्ग साइड ड्राइविंग से बचने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताया गया। उन्हें लेन ड्राइविंग का महत्व भी समझाया गया। सभी गार्डों को 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' की शपथ भी दिलाई गई। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस पार्क में स्क...