बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता निरीक्षण में जिस सड़क के निर्माणकार्य की तारीफ लखनऊ से आए पीडब्ल्यूडी विभाग प्रमुख अभियंता ग्रामीण श्रीराज ने अपने निरीक्षण में की। उस सड़क के निर्माणकार्य में यातायात व्यवधान डाल रहा है। निर्माणकार्य सकुशल पूरा हो सके। इसके लिए यातायात रोका जाना जरूरी है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन निर्माण खंड दो रूपेश सोनकर ने इस बाबत एसपी को पत्र लिखा है। मटौंध क्षेत्र में बसहरी मार्ग पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से जुड़ा है। उपखनिज के अवैध परिवहन के लिए यह मार्ग कुख्यात है। यहां से दिन-रात मौरंग और गिट्टी ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। सात जून 2024 से इस मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। एक्सईएन रूपेश सोनकर के मुताबिक, मार्ग पर 90 प्रतिशत चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण है। किलोमीटर पांच में निर्माणाधीन दो सीसी पुलियों का कार्य भी प्रगति...