गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ट्रैफिक रोककर अतुल कटारिया चौक अंडरपास पर शेड लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। सिग्नेचर टॉवर से शीतला माता रोड का अंडरवास का लेन बंद किया गया है। इससे गुजरने वाले वाहन चालकों को काम के दौरान किसी प्रकार को नुकसान न पहुंचे। ठेकेदार के कर्मचारी बैल्डिंग मशीन से काम कर रहे है। अंडरपास में हाइट बैरियर और साइनेज बोर्ड भी लगाए जाएंगे। अंडरपास पर शेड नहीं लगाने से बारिश का पानी अंडरपास में चला जाता है। इससे यातायात प्रभावित होता है। पानी से अंडरपास को नुकसान भी पहुंच रहा था। यह मामला सड़क सुरक्षा कमेटी में भी उठा था। इसमें अंडरपास के रास्ते पर शेड/कैनोपी लगवाने का निर्णय हुआ था। इसके लिए जीएमडीए की ओर से लोक निर्माण विभाग को फंड दिया गया। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से चार करोड़ रुपये ...