गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। एक नवंबर से शुरू हुए यातायात माह का गुरुवार को सौहार्दपूर्ण माहौल में समापन किया गया। रौजा तिराहा पर यातायात पुलिस की ओर से नुक्कड़ नाट कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले राहगीरों को न तो चालान किया गया, बल्कि उन्हें फूल देकर नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। सीओ सिटी शेखर सेंगर और यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से राहगीरों को रोककर उनसे सुरक्षित यात्रा और सड़क नियमों के पालन को लेकर बातचीत की। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों, सीट बेल्ट न लगाने वाले कार चालकों और गलत दिशा में आने वाले लोगों को समझाते हुए अधिकारियों ने उन्हें फूल भेंट किए और कहा कि जीवन अमूल्य है, इसे लापरवाही के जोखिम में न डालें। सिओ सिटी ने बताया कि एक माह में करीब 16 हजार वाहनों का चालान किया ग...