प्रयागराज, फरवरी 13 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ 2025 में माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अब काफी हद तक सुचारू रूप से संचालित हो रही है। हालांकि मेले के प्रवेश द्वारों पर अब भी वाहनों की कतारें लग रही हैं। प्रशासन की ओर से किए गए व्यापक प्रबंधों का सकारात्मक असर दिख रहा है। इससे श्रद्धालुओं को सुगम यातायात के साथ ही सुरक्षित संगम स्नान का लाभ मिल रहा है। कुम्भ पुलिस के अनुसार मलाक हरहर (लखनऊ), मिर्जापुर रोड, रीवा रोड, सहसों (जौनपुर), फाफामऊ (लखनऊ), अंदावा (वाराणसी रूट) और कौशाम्बी रूट पर यातायात सामान्य रूप से जारी है। हालांकि महाकुम्भ के मद्देनजर सुरक्षा बलों व यातायात पुलिस को हर प्रमुख मार्ग पर तैनात किया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं ...