नई दिल्ली, जून 24 -- निरीक्षण के लिए दौरे पर निकले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को अपना काम बीच में छोड़कर लौटना पड़ गया। खबर है कि सोमवार को पुणे में भारी ट्रैफिक के चलते उनके काफिले को यह फैसला लेना पड़ा। वह एक अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट के निरीक्षण के लिए रवाना हुए थे, लेकिन दौरा पूरा नहीं हो सका। खास बात है कि बीते एक सप्ताह से पुणे में भारी बारिश जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे में भारी ट्रैफिक के बाद गडकरी को अपना दौरा बीच में रोकना पड़ा। केंद्रीय मंत्री के ट्रैफिक में फंसने के कारण दौरा रद्द कर दिया गया। वह पुणे के पुराने शहर और खासतौर से शनिवार पेठ में ट्रैफिक स्थिति सुधारने के मकसद से बनाए जा रहे फोर लेन अंडरग्राउंड टनल प्रोजेक्ट का जायजा लेने जा रहे थे। कस्बा विधायक हेमंत रसाने के अनुरोध पर केंद्रीय म...