छपरा, नवम्बर 12 -- मतगणना को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू , एडिशनल एसपी एसडीओ व ट्रैफिक के डीएसपी ने की मीटिंग मतगणना के दिन बाजार समिति से लेकर मेथवलिया तक सभी दुकानें रहेंगी बंद ठेला खोमचा भी रोड पर नहीं दिखेगा सांढा बस स्टैंड में कोई भी वाहन नहीं रहेगा खड़ा, ड्रॉप गेट बनाए गए फोटो 15 मतगणना को गाड़ियों के लिए पार्किंग का ट्रैफिक प्लान का जारी स्केच छपरा , हमारे संवाददाता। मतगणना के दिन शहर में शांति, सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। 14 नवंबर की सुबह 4:00 बजे से लेकर देर शाम तक मठिया मोड़ से मेथवलिया तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान केवल मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारी, पुलिस बल एंबुलेंस और अति आवश्यक सेवा की और जिला प्रशासन के वाहन ही इस मार्ग से गुजर सकेंगे। आम जनता से ...