रामगढ़, जुलाई 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़-पतरातू फोरलेन में भदानीनगर ओपी के समीप ट्रैफिक पुलिस की जांच से बचने के चक्कर में बाइक सवार शौकिर आलम घायल हो गए। घटना मंगलवार की है। भदानीनगर चिकोर निवासी शौकिर आलम रामगढ़ की ओर से आ रहे थे, तभी उनकी नजर भदानीनगर ओपी के समीप लगे ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग पर पड़ी। चेकिंग से बचने के लिए उन्होंने बाइक ज्यों ही बाइक घुमाया, एक बुलेट से टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शिंयों के मुताबिक बुलेट बाइक में तीन युवा सवार थे, जो खुद ट्रैफिक पुलिस को देख कर भाग रहे थे। इसी क्रम में यह दुर्घटना हुई, जिसमें शौकिर आलम के पैर में गंभीर चोट लगी। इलाज के लिए उन्हें तत्काल रोड एंबुलेंस से रामगढ़ ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...