बदायूं, मई 27 -- शहर के ओबरब्रिज के नीचे अतिक्रमण भरपूर हो गया है और जाम भी लगने लगा है। रोजाना जाम की समस्या में राहगीर रहते हैं। इसके जिम्मेदार वहां के दुकानदार और ठेला, खोमचा वाले हैं। इसको लेकर आये दिन से शिकायतें हो रहीं थीं। जिस पर नगर पालिका व ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है और अतिक्रमण को हटवाया है। सोमवार को नगर पालिका व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बीएसए कार्यालय से लेकर संतोख सिंह तिराहा तक अतिक्रमण हटाया गया। यहां नगर पालिका के जेई कृष्ण चंद्र और अन्य कर्मचारियों के साथ ट्रैफिस पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया है। ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिका की टीम ने ओवरब्रिज के नीचे से ठेला-खोमचा हटवा दिये हैं, उनको डीएम रोड़ पर भेज दिया है। वहीं दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अतिक्रमण न करें। दुकानदारों का तत्काल अतिक्रमण हटवाया है। पांच ठेला व दुकानदार...