नई दिल्ली, जून 18 -- सोशल मीडिया पर रील्स की मदद से लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी विवेकानंद तिवारी की एक नई रील वायरल हो रही है। इस रील में उन्होंने बारिश के दिनों में कार के साइड मिरर पर जमने वाली बारिश की बूंदों से बचने का उपाय बता रहे हैं। इतना ही नहीं, इस रील में उन्होंने इसका लाइव डेमो भी देकर दिखाया। ताकि लोग इस ट्रिक को किसी तरह से गलत नहीं समझें। खास बात ये है कि ये ट्रिक काम करती है। इस ट्रिक का आप भी अपने कार के साइड मिरर पर अप्लाई कर सकते हैं। रील में विवेकानंद एक गाड़ी को रोकते हैं। इस गाड़ी के ग्लास पर बारिश की बूंदा जमी होती हैं जिसके चलते पीछ से आने वाली गाड़ी के बारे में पता नहीं चलता। दरअसल, बारिश की बूंदे जमने से ड्राइवर पर पीछे की सब कुछ धुंधला दिखता है। ऐसे में उन्होंने ड्राइवर को बताय...