गुड़गांव, मई 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस में तैनात युवक को अज्ञात वाहन ने दिल्ली-जयुपर एक्सप्रेसवे पर टक्कर मार दी। चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे में कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मानेसर थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया। मूलरूप से हिसार के हांसी निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। 36 वर्षीय बेटा सुनील हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस में तैनात था। उसके आठ साल और तीन साल के दो बेटे है। मंगलवार को सुनील ट्रैफिक पुलिस राइडर पर सवार होकर दिलली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर पचगांव चौक से मानेसर की तरफ आ रहा था,तभी आईएमटी चौक के पास अज्ञात वाहन चालक ने पीछे से जोरदार ...