नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर के तबादलों को लेकर चल रहे विवाद पर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने विराम लगा दिया है। उन्होंने इन तबादलों का अधिकार ट्रैफिक पुलिस से लेकर संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) को दे दिया है। अपने आदेश में पुलिस आयुक्त ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस के तबादलों के लिए बनाई गई कमेटी ठीक ढंग से काम नहीं कर सकी। इसलिए उनसे यह अधिकार ले लिया गया है। बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तबादलों को लेकर कई महीने से विवाद चल रहा था। इसमें गड़बड़ी के आरोप भी लग रहे थे। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त ने तबादले के लिए पुलिस स्थापना बोर्ड बनाया था। इस बोर्ड में ट्रैफिक पुलिस के तीन अतिरिक्त आयुक्त शामिल थे। इनमें से एक अतिरिक्त आयुक्त को अध्यक्ष, जबकि दो अतिरिक्त आयुक्...