लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ। यातायात निमयों का उल्लंघन कर अधूरे पेपर के साथ वाहन चलाने वालों के खिलाफ रविवार को भी ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाया। इस दौरान 46 वाहनों को सीज किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने पॉलिटेक्निक चौराहा, कमता तिराहा, बाराबिरवा चौराहा, कानपुर रोड, सीतापुर रोड और अहिमामऊ चौराहा पर डग्गामार वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया। विभाग की अलग-अलग टीमों ने इस दौरान उधर से गुजरने वाले वाहनों की जांच की। कार्रवाई में विभाग की टीम ने 46 वाहनों ( बस, कार, मैजिक, आटो विक्रम ) को सीज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...