मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- यातायात पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ एवं सुगम बनाये रखने के उद्धेश्य से प्रमुख बाजारों में सडक पर किये गये अतक्रिमण को हटवाया। वहीं यातायात नियमों का उलंघन व बेतरतीब वाहन पार्क कर यातायात वाधित करने वाले145 वाहनों का चालान किया गया।सड़क पर अतिक्रमण व बेतरतीब वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात राकेश कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा नगरक्षेत्र के प्रमुख बाजारों नावल्टी चौक से अंसारी रोड, मालवीय चौक, झांसी की रानी चौक, आलू मंडी से शिव चौक तक बाजारों से सडक पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने किसी प्रक...