रुडकी, नवम्बर 24 -- पुलिस ने सोमवार को नगला, लंढौरा और ढंडेरा आदि क्षेत्रों में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। अभियान में सैकड़ों मालवाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप और लाइटें लगाने के साथ ही चालकों को जागरूक किया गया। यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने बताया कि सर्दी में कोहरा पड़ने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में रिफ्लेक्टर लाइट और टेप से वाहनों की दृश्यता बढ़ेगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। अभियान में चालकों को नशे में वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग से बचने की कड़ी चेतावनी दी। साथ ही हाईवे और मुख्य मार्गों पर अवैध रुप से वाहन पार्किंग नहीं करने की हिदायत भी चालकों को दी गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में रिफ्लेक्टर नहीं होने की वजह से घटनाएं हुई है। इसलिए सभी वाहन चालकों को इसके प्रति लगातार जागरूक कि...