बिजनौर, नवम्बर 10 -- कस्बा मंडावर में रविवार को टीएसआई एवं एसओ मंडावर ने रिक्शा चालकों के साथ बैठक आयोजित कर चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी ने नियमों का पालन करने और कस्बे में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया। रविवार को ट्रैफिक प्रभारी दरोगा रवि नैन ने कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। रिक्शा चालक सवारी ढोते समय नियमों का पालन करें, सड़क पर गलत दिशा में न चलें और वाहन की स्थिति सही रखें। उन्होंने सभी चालकों से अपील की कि वे निर्धारित स्थानों पर ही रिक्शा खड़ा करें ताकि जाम की स्थिति न बने। एसओ मंडावर सुमित राठी ने बताया कि यातायात माह के तहत इस तरह की बैठकों का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवा...