बिजनौर, नवम्बर 19 -- यातायात नवंबर माह में यातायात पुलिस ने जिलेभर में प्रवर्तन अभियान चलाते हुए बड़ी संख्या में चालान की कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट 245 चालान व दो वाहन सीज़ किए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल व पम्पलेट देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। बुधवार को यातायात माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने आमजन, वाहन चालकों और छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया। ट्रैफिक पुलिस टीमों ने मुख्य मार्गों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की जांच की। अभियान के दौरान पंपलेट और फूल देकर लोगों को जागरूक करते हुए संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा है। ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट 245, बिना सीट बेल्ट 31, मोबाइल फोन का प्...