लखनऊ, जनवरी 6 -- डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने निशातगंज और महानगर में ट्रैफिक में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटवाया। दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। अभियान के दौरान निशातगंज में फुटपाथ और सड़क घेर कर लगाई दुकानों और ठेलों को हटवाया। चौराहे पर खड़े ई और ऑटो रिक्शा को दोबारा यहां न खड़ा करने को लेकर चेतावनी दी। इसके बाद महानगर चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ऑटो को हटाया। यहां कपूरथला की तरफ फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...