वाराणसी, फरवरी 8 -- वाराणसी, संवाद। लहरतारा में यातायात नियम तोड़ने से मना करने पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने ही सहकर्मी से भिड़ गये। किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंडुवाडीह लहरतारा मार्ग पर शुक्रवार दिन में भीषण जाम था। इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार यातायात के दो सिपाही जाम छुड़ाने की बजाय विपरीत दिशा की तरफ से निकलने लगे। पेट्रोल पंप के समीप डयूटी पर तैनात यातायात के सिपाही ने उन्हें रोककर अपनी लेन से आने के लिए कहा। इस पर मोटरसाइकिल सवार यातायात के सिपाहियों को अपने साथी से ही हाथापाई शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...