रामपुर, अक्टूबर 13 -- त्योहारी सीजन में बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। धनतेरस से लेकर दिवाली तक शहर के व्यस्त बाजारों में तीन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। साथ ही शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को काबू करने के लिए महिला पुलिस बल के साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। दिवाली का त्योहार नजदीक है। 21 अक्तूबर को होने वाली दिवाली को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया है। शहर के त्योहार पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यस्त बाजारों में चार पहिया व तीन पहिया वाहनों की इंट्री बंद रखने का फैसला लिया है। प्लान के अनुसार शहर के मिस्टनगंज, बाजार नसरुल्ला खां, सर्राफा बाजार, टीपू सुल्तान मार्केट के साथ ही सिव...