बिजनौर, नवम्बर 4 -- गंगा स्नान गंज मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने नई पहल की है। पहल के तहत पुलिसकर्मी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की यह पहल सड़क सुरक्षा और जनहित की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दे रही है। मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से पहुंच रहे हैं। रात के समय दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान शुरू किया। इससे वाहन दूर से ही दिखाई देंगे और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा। यातायात प्रभारी रवि नैन ने बताया कि यह अभियान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा...