बुलंदशहर, मई 3 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में दनकौर चौराहे के पास पड़े दो घायल युवकों को ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचवाया। शुक्रवार की शाम टीएसआई राजीव कुमार दनकौर तिराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे हुए थे। इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि दो युवक घायल अवस्था में पड़े हैं और नशे की हालत में लग रहे हैं । टीएसआई राजीव कुमार ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...