बिजनौर, अक्टूबर 25 -- यातायात नियमों के पालन कराने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। डग्गामार बसों और मॉडिफाइड साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ विशेष अभियान में पुलिस ने सख्ती दिखाई। कार्रवाई के दौरान 10 बसों को परमिट की शर्तों के उल्लंघन पर चालान किया, जबकि 10 मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बाइकों का चालान करते हुए उनमें से तीन बुलेट सीज की गईं। शुक्रवार को यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक रवि नैन के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 10 बसों को परमिट की शर्तों के उल्लंघन पर चालान किया, जबकि 10 मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बाइकों का चालान करते हुए उनमें से तीन बुलेट सीज की गईं। यातायात प्रभारी दरोगा रवि नैन ने बताया कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिना परमिट या निर्धारित रूट से बाहर चलने वाली बस...