दिल्ली, जुलाई 9 -- द्वारका एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले ध्यान दें! अगर आप सोच रहे हैं कि वहां तो ट्रैफिक पुलिस है नहीं,चालान तो कटेगा नहीं तो आप गलत सोच रहे हैं। वो दिन गए जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी को नियम तोड़ने पर आपको हाथ देकर रोकना पड़ता था। द वीक (The Week) की रिपोर्ट के अनुसार, अब दिल्ली और गुरुग्राम में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरों का जाल बिछ गया है, जो आपको नियमों का उल्लंघन करते ही तुरंत पहचान कर चालान कर सकते हैं। चाहे आप तेज गति से गाड़ी चला रहे हों, सीट बेल्ट न लगाई हो, या बाइक पर तीन सवारी जा रहे हों, ये कैमरे सीधे आपके फोन पर चालान भेजने के लिए तैयार हैं। 10 जुलाई से, गुरुग्राम में NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर 15 ऐसे उच्च-ट्रैफिक वाले स्थानों पर अत्याधुनिक ग्लोबल शटर ANPR कैमरे लगाए गए हैं। गुरुग्...