फरीदाबाद, अप्रैल 21 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। जगह-जगह से रोड को मोहना रोड के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए बंद कर दिया, लेकिन यातायात को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस सभी रोड से पूरी तरह नदारद हैं। इस कारण शहर की मुख्य रोड का जाम गलियों तक पहुंच गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो का कहना है कि मोहना रोड के फ्लाईओवर निर्माण की स्पीड़ तेज करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने मोहना रोड को वन-वे कर दिया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपना कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है। इधर, मुकेश कॉलोनी से अनाज मंडी व सब्जी मंडी की ओर से जाने वाला रास्ता बंद कर दिया। अंबेडकर चौक पर भी चारों ओर रास्तों को बंद किया हुआ है। हालांकि अंबेडकर चौक पर एक एएसआई सहित तीन-चार होम गार्ड तैनात रहते हैं...