जमशेदपुर, अगस्त 14 -- जमशेदपुर। आजसू नेताओं ने यातायात थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर प्रत्येक दो किमी में चेकिंग प्वाइंट लगाने का मुद्दा उठाया। जुगसलाई ट्रैफिक थाना प्रभारी से आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि, 500 मीटर क्षेत्र की सड़क पर चार जगह चेकिंग प्वाइंट बनाने के बदले नो एंट्री के समय भारी वाहनों के प्रवेश रोके। पुलिसकर्मी हेलमेट जांच के बहाने लोगों को परेशान नहीं करे। जांच में पुलिसकर्मियों को न्यायपूर्ण कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, यातायात पुलिस की कार्यशैली मे सुधार की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...