बगहा, अक्टूबर 7 -- बेतिया। नगर के स्टेशन चौक के समीप ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के द्वारा चालान काटने के दौरान हाथ चलाने पर हंगामे का वीडियो वायरल है। घटना मंगलवार के दोपहर दो बजे की है। पीड़ित नवलपुर के ढढ़वा निवासी सक्षम कुमार राव है। सक्षम ने पुलिस अधिकारी पर बेवजह हाथ चलाने का आरोप लगाया है। यातायात डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि चालान काटने के दौरान मशीन में तस्वीर भी खींची जाती है। बगैर हेलमेट के बाइक चलाने पर छात्र के गाड़ी का चालान किया गया है। हाथ चलाने या बदतमीजी का आरोप गलत व निराधार है। वहीं सक्षम ने बताया कि वह हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा था। इसी दौरान यातायात पुलिस के विजय नंद पाठक व अन्य ने उसे रोका और एक हजार रुपये का चालान काट दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...