मेरठ, नवम्बर 6 -- ट्रैफिक पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर मिन्तर कुमार का बुधवार सुबह उपचार के दौरान निधन हो गया। दो दिन पहले सोमवार सुबह करनाल हाइवे पर सरूरपुर के पास बाइक की चेन टूटने के कारण वह दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निधन की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पार्थिव शरीर को पुलिस अधिकारी पुलिस लाइन लेकर आए और श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परिजन पार्थिव शरीर को लेकर शामली स्थित पैतृक गांव चले गए। साथ में ट्रैफिक पुलिस टीम भी भेजी गई। यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर मिन्तर कुमार मेरठ ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे। मूल रूप से मिन्तर शामली के कांधला थानाक्षेत्र के मिमला गांव के रहने वाले थे। तीन नवंबर की सुबह करनाल हाइवे पर सरूरपुर के पास सब इंस्पेक्टर मिन्तर कुमार की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उन्हें कंक...