मुरादाबाद, जुलाई 15 -- पुलिसकर्मियों को दिलाए जाने वाले प्रशिक्षण का एक सकारात्मक असर मंगलवार दोपहर को नजर आया। यहां रेलवे स्टेशन के सामने चालक को हार्ट अटैक आया तो ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों ने बिना समय गंवाए सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। पुलिसकर्मियों के इस कार्य की वहां मौजूद लोगों ने खूब प्रशंसा की। एसएसपी सतपाल अंतिल ने दोनों सिपाहियों को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार देकर सेवा की सराहना की। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मंगलवार दोपहर के समय रेलवे स्टेशन के गेट नंबर तीन के पास एक लॉ कॉलेज के प्रचार वाहन(ओमनी वैन) के रामपुर के ज्वालापुर निवासी चालक मदन कुमार को अचानक हार्ट अटैक आ गया। इससे ओमनी वैन बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिस समय घटना हुई उस समय उस क्षेत्र में मुख्य आरक्षी राजपाल और सिपाही सोनवीर सिंह यातायात ...