जमशेदपुर, अप्रैल 20 -- शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से आम नागरिकों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ आजसू पार्टी ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। पार्टी की जिला समिति की बैठक केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिंह के आवासीय कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की।उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का रवैया जनाक्रोश को जन्म दे रहा है। पार्टी ने उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक को इस विषय में सूचित कर दिया है। पार्टी पोस्टकार्ड और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री तक जनता की आवाज पहुंचाएगी। चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी ट्रैफिक की समस्या और भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी। आंदोलन की शुरुआत सोमवार को स्टेशन चौक से होगी और आगे गोविंदपुर, मानगो, डिमना, गोलमुरी, बारीडीह, बिष्टूपुर, जुगसलाई, साकची सहित अ...