नई दिल्ली, मई 18 -- ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के एक सड़क पर गलत पार्किंग करने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस विशेष अभियान में 761 गाड़ियों के चालान काटे गए और 10 वाहन जब्त किए गए। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि अरविंदो मार्ग पर अतिक्रमण और गलत पार्किंग के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कुल 761 वाहनों का चालान किया गया और 10 को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान दक्षिणी रेंज में हौज खास ट्रैफिक सर्किल के अधिकार क्षेत्र में चलाया गया ताकि सुचारू ट्रैफिक और पैदल चलने वालों के लिए रास्ते साफ हो सकें। ट्रैफिक पुलिस ने एक बयान में कहा कि अरविंदो मार्ग दक्षिण दिल्ली को गुरुग्राम और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण सड़क है। लगातार अतिक्रमण और अवैध पार्क...