रांची, अक्टूबर 6 -- शाहीन अहमद रांची। वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शहर में असामाजिक तत्वों के साथ आम लोग भी धड़ल्ले से घूम रहे हैं। चालान से बचने के लिए वाहनों के नंबर के कुछ डिजिट या तो मिटा दिए जा रहे हैं या उसमें हेरफेर किया जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ तक नहीं पा रही। इससे यातायात पुलिस के बड़े-बड़े दावे तो फेल हो रही हैं, कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वाहन के नंबरों की इस हेराफेरी में असली वाहन मालिक चालान की जद में आ रहे हैं। इससे पुलिस के दावों की हकीकत भी सामने आ गई है। यातायात विभाग को हाल के दिनों में एक दर्जन से ज्यादा ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिनमें असली नंबर वाले वाहन मालिकों का चालान काट दिया गया है। ऐसे लोगों की शिकायत है कि संबंधित स्थान पर वे वाहन लेकर गए ही नहीं थे। हालांकि जांच में पता च...