सुपौल, फरवरी 3 -- सुपौल । पर्व त्योहार के दिन जाम की समस्या को लेकर नगर परिषद ने नगर दूत की बहाली की है लेकिन अब नगरदूत का कोई अता पता नहीं है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी सिर्फ मुख्य चौराहों पर ही तैनात है। डाकघर रोड, सब्जी मंडी आदि जगहों पर एक भी पुलिस की तैनाती नहीं है। इसके कारण जाम के समय सब भगवान भरोसे रहता है। सख्ती नहीं होने के कारण अतिक्रमणकारियों का भी मनोबल बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि पर्व त्योहार के दिन कम से कम ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...