बागपत, जनवरी 21 -- बागपत। शहर के राष्ट्र वंदना चौक से यातायात के प्रभारी निरीक्षक की सरकारी गाड़ी लेकर भगाने के मामले में दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर यातायात प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह की देखरेख में गत दिवस शाम के समय पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। उनकी गाड़ी दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान एक शराबी युवक व एक अन्य युवक गाड़ी में चाबी लगाकर गाड़ी को लेकर भाग गया था। करीब सवा किमी दूर चीनी मिल बागपत के पास पहुंचकर एक दुकान में गाड़ी की टक्कर मार दी थी। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने पीछा कर आरोपी शराबी युवक को पकड़ लिया था। उसका अस्पताल में मेडिकल कराया गया। एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि ...