पूर्णिया, अक्टूबर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व को लेकर नगर निगम क्षेत्र में यातायात में कुछ तब्दीली की गई है। खासकर संध्याकालीन एवं प्रभातकालीन अर्घ्य के दौरान सुगम यातायात को लेकर नगर निगम के छह रूटों पर भाारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इन रूटों पर संध्याकालीन अर्घ्य के दिन दोपहर 1:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक एवं प्रात:कालीन अर्घ्य के दिन सुबह 3:00 बजे से सुबह के 10:00 बजे तक भारी अथवा बड़े वाहन नहीं चलेंगे। ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट प्लान जारी किया गया है। -इन रूटों पर रहेगा प्रतिबंध:-- -बायसी की ओर से आने वाले बड़े एवं भारी वाहनों का परिचालन बरसौनी टॉल प्लाजा के आगे, अररिया की दिशा से आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन शीशाबाड़ी (जीरोमाइल) के आगे, भागलपुर अथवा कटिहार की दिशा से आने वाले बड़े वा...