कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर। ट्रैफिक पुलिस ने सागर हाईवे पर हो रहे एक्सीडेंट को रोकने को लेकर मंगलवार को सड़क तक सजने वाली दुकानों और ठेलियों के खिलाफ अभियान चलाया। नौबस्ता से घाटमपुर तक टीआई आरके मिश्र ने अभियान चला 117 अवैध कब्जों के अलावा 105 ठेलियों को हटवाया। वहीं पर सागर हाईवे सहित तीन राजमार्गों पर चालान की अलग-अलग कार्रवाई में 340 वाहनों के सिर्फ ओवरस्पीड औऱ ओवरलोड में चालान किए। इसमें ओवरलोड के 100 वाहन थे। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने सभी प्रभारी टीआई को निर्देश दिए हैं कि कोहरे का समय शुरू हो चुका है। इस वजह से कॉमर्शियल वाहनों में से विशेष तौर पर ट्रैक्टर औऱ ट्राली में रिफ्लेक्टर प्लेट जरूर लगवाएं। चालकों को इसके फायदे बता उन्हें लगवाने के लिए प्रेरित करें। इसके बाद भी न लगा मिला तो कार्रवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...