हल्द्वानी, जून 21 -- हल्द्वानी। लगातार आठ से दस घंटे खड़े रहकर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों का शरीर दुखने लगा है। उन्हें कूल्हे, घुटने से संबंधित समस्याएं होने लगी हैं। महिला जवानों को पीठ और नसों में परेशानी हो रही है। कई जवान अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेकर उपचार करा रहे हैं और दर्द निवारक दवाएं लेकर ड्यूटी कर रहे हैं। हल्द्वानी में ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एक महिला जवान ने बताया कि उन्हें लगातार 8 से 10 घंटे तक ड्यूटी करनी पड़ती है। इस वजह से पीठ की नसें, पैर के तले और घुटनों में दर्द बढ़ने लगा है। उन्होंने जूते पहनना तक छोड़ दिया है। वह रोज दवा खाकर दिनभर ट्रैफिक ड्यूटी कर रही हैं। एक अन्य यातायात कर्मी ने का कहना है कि उनके पैरों में दर्द रहता है। पीठ दर्द का भी उपचार कराया है। एक पुरुष जवान ने बताया कि समय पर भोजन नहीं क...