बिजनौर, जुलाई 6 -- किसी की मौत में शरीक होने जा रही महिला व उसके पुत्र के साथ चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा की गई खींचतान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार गांव लदापुर निवासी महिला आशा देवी अपने पुत्र के साथ किसी की मौत की सूचना पर बाइक द्वारा रिश्तेदार के घर जा रही थी। जब उसकी बाइक बूंदकी मार्ग पर पहुंची तभी नगीना बूंदकी तिराहे पर चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने उनको रोक लिया। बाइक के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दिखाने को कहा तो वह इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। महिला के साथ खींचतान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। टीएसआई नितिन मालिक का कहना है कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। इंश्योरेंस और प्रदूषण नहीं था। बाइक रोकते ही महिला ने र...