गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में यातायात प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन बुधवार को डीएलएफ फेज-एक इलाके का दौरा किया। मौके पर मौजूद सभी जोनल अधिकारियों तथा यातायात पुलिस कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ यातायात निरीक्षक नीरज कुमार भी मौजूद रहे। डॉ. मोहन ने साइबर सिटी, सिकंदरपुर पावर हाउस, नाथूपुर टी-पाइंट, ब्रिस्टल चौक, एमजी रोड, एमजीएफ और खुशबू चौक जैसे व्यस्ततम क्षेत्रों का दौरा कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। डिजाइन थिंकिंग से सुलझेगी समस्या पुलिस उपायुक्त यातायात ने सभी कर्मचारियों को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देशों के बारे में बताया कि वे स्टैनफोर्ड डिज़ाइन थिंकिंग मॉडल का प्रयोग करें। इसका मुख्य उद्देश्य यूजर-जनरेटेड प...