मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- कार को रॉग साइड निकालने को लेकर हुए विवाद में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट कर वर्दी फाडने वाले दो आरोपियों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कानून का सबक सिखाया। उसके बाद दोनों का चालान कर दिया है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। दो दिन पूर्व शहर में निकल रहे नगर कीर्तन के दौरान मुख्य चौराहों पर जाम लगा हुआ था। इसी बीच रात्रि के समय कार सवार अपनी कार को चंद्रा सिनेमा के पास रॉग साइड ले आए। जिससे मौके पर जाम लग गया। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी कार सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्...