हरिद्वार, सितम्बर 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। ऋषिकेश निवासी एक महिला ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि सिपाही ने खुद को तलाकशुदा बताकर उसे झूठे वादों में फंसाया और अपने सरकारी आवास पर बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी ने शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात सिपाही से मई 2025 में हुई थी, जब वह हरिद्वार के एक होटल में काम करती थी। सिपाही ने पहले लिफ्ट देने के बहाने जान-पहचान बढ़ाई और फिर शादी का झांसा देकर नजदीकियां बना लीं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी न केवल उसे लगातार धमका रहा है बल्कि उसके साथ मारपीट भी कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...