गुड़गांव, अगस्त 6 -- गुरुग्राम। ट्रैफिक पुलिस के एक सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की सतर्कता और समय पर दी गई कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन(सीपीआर) ने एक कार चालक की जान बचा ली। जिसकी पुलिस अधिकारियों ने काफी सराहना की। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मेदांता अस्पताल के पास तैनात जोनल अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक कार अचानक सड़क पर रुक गई और उसके बाद उसमें बैठे चालक ने कोई हरकत नहीं की। बिना समय गंवाए एएसआई कृष्ण कुमार तुरंत कार के पास पहुंचे। उन्होंने पाया कि कार चालक बेहोशी की हालत में था। उन्होंने तुरंत अपने साथी पुलिसकर्मियों और राहगीरों की मदद से कार का दरवाजा खोला और चालक को बाहर निकाला। चालक की गंभीर हालत को देखते हुए एएसआई कृष्ण कुमार ने तुरंत अपने प्रशिक्षण का इस्तेमाल किया और सीपीआर देना शुरू कर दिया।...